नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. इसी के साथ छात्रों को इस बार एडमिशन के दौरान कई बदलावों से गुजरना पड़ेगा. कुछ बदलाव छात्रों के लिए लाभदायक होंगे, जबकि कुछ बदलाव समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं तो आप उन बदलावों के बारे में जान लीजिए जिससे आपको एडमिशन के वक्त धक्के ना खानें पड़ें.
आप जब भी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट ओपन करेंगे तो हो सकता है आपको घण्टो इंतजार करना पड़े. क्योंकि इस बार एडमिशन की प्रकिया देरी से शुरू हुई है. उसके कारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट व्यस्त रही है और हैंग भी हो रही है.
एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएंगा और इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि रेजिस्ट्रेशन के दौरान वेबसाइट हैंग ना हो.
इस साल 10 फीसदी सीटें बढ़ी
राजीव गुप्ता ने बताया कि इस साल 10 फीसदी सीटों में विश्वविद्यालय ने इजाफा किया है. उन्होंने बताया कि जो सीटें पिछले साल तक 56500 थी. वह सीटें इस बार बढ़कर 62 हजार 500 की गई है.