नई दिल्ली: 19 नवंबर को पूरे देश में महापर्व छठ मनाया जाएगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से 19 नवम्बर को दिल्ली में ड्राई डे घोषित करने की मांग की है. लवली ने इस बात पर अचरज व्यक्त किया कि दिसम्बर तक 6 ड्राई डे घोषित किए गए हैं और छठ पर ड्राई घोषित न करके आबकारी विभाग ने पूर्वांचल वासियों की आस्था पर सीधी चोट पहुंचाई है. उन्होंने दिल्ली के सातों भाजपा सांसदों व दिल्ली के विधायकों की मामले को लेकर चुप्पी पर भी सवाल उठाया. कहा कि आबकारी विभाग तुरंत प्रभाव से पूर्वांचलवासियों से माफी मांगे व छठपर्व के दिन को ड्राई डे घोषित करे.
संगठन को मजबूत करने का आग्रह: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष लवली ने सभी कार्यकर्ता व जिम्मेदार नेता से अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूत होने में मदद मिलेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से करीब 4 घंटे तक बात किया और सभी क्षेत्र की बातों को जाना.
उन्होंने कहा कि आए सुझावों पर अमल करने व उनको व्यापक रूप देने के लिए शीघ्र कमेटी का गठन किया जाएगा. वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि नवरात्र, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व, गुरु पूरब, क्रिसमस व ईद पर सभी धार्मिक स्थलों पर न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रमों में शामिल होंगे बल्कि होर्डिंग व पोस्टर लगाकर कांग्रेस की उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत ही यह कार्यक्रम बनाया गया है. कांग्रेस का विश्वास सभी धर्म में है और पार्टी व्यापक स्तर पर इस कार्य में लग गई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में चुनाव से पहले नेताओं की घर वापसी शुरू, 22 नेताओं ने AAP का झाड़ू छोड़कर पकड़ा 'हाथ'