नई दिल्ली: दिल्ली में एम्स प्रशासन की तरफ से मीडिया सेल टीम में बदलाव किए गए हैं. एम्स के निदेशक प्रोफेसर एन श्रीनिवासन ने एम्स की मीडिया सेल इंचार्ज के रूप में डॉक्टर रीमा दादा को नियुक्त किया है. डॉक्टर दादा प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी विभाग में कार्यरत थी. वहीं वह अब एम्स मीडिया सेल की इंचार्ज के रुप में उन्हें नियुक्त किया गया है.
एम्स मीडिया सेल की इंचार्ज के रुप में डॉक्टर रीमा के नियुक्त होने के साथ ही प्रोफेसर इंचार्ज प्रोटोकॉल डिवीजन के पद पर डॉक्टर नंदकुमार को नियुक्त किया गया है, जो एम्स के मनोरोग चिकित्सक के डिपार्टमेंट में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे थे. वहीं, अब उन्हें मीडिया कॉल प्रोटोकॉल का प्रोफेसर इंचार्ज के पद पर नियुक्ती दी गई है.
ये भी पढ़ें:Vegetables and Fruits Price: दिल्ली में सब्जियों के भाव में आई कमी, 10 रुपये किलो बिक रहा आलू
अब तक एम्स के मीडिया सेल की देखरेख और कामकाज डॉक्टर आरती बिज देख रही थीं. अब उनको इस पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह मीडिया सेल इंचार्ज विभाग में डॉक्टर रीमा दादा और डॉक्टर नंदकिशोर को एम्स प्रशासन की तरफ से मीडिया प्रोटोकॉल इंचार्ज के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. एम्स दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां पर रोजाना भारी संख्या में मरीज अलग-अलग राज्यों में अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. वहीं, मरीजों को अपना इलाज कराने के लिए कभी- कभी लंबा इंतजार करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:Petrol Diesel price Today: 15 फरवरी को क्या है पेट्रोल डीजल के दाम, जानें दिल्ली NCR में क्या है कीमतें