दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 29, 2020, 7:33 PM IST

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल: दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देश में लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है और इसको लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है.

Delhi Congress Memorandum
दिल्ली कांग्रेस ज्ञापन

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को कम करने के लिए दिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा है.

कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों का उत्पीड़न हो रहा है- चौधरी अनिल कुमार
आम जनता हो रही परेशान

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपने के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने आज उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों का उत्पीड़न हो रहा है. लोगों के पास काम नहीं है, दुकानें बंद हैं. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही हैं. लेकिन इसके बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी को रोकने के लिए उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

दिल्ली कांग्रेस ज्ञापन

विभिन्न जगहों पर किया था प्रदर्शन

आपको बता दें कि आज सुबह पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया था. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार स्वयं घोड़ा गाड़ी पर बैठकर सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details