दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - राजीव गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक तरफ जहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों के पेट भरने के लिए चलाए जा रहे 'कांग्रेस की रसोई' आज उनके नाम पर समर्पित की गई.

rajiv gandhi on death anniversary
राजीव गांधी की पुण्यतिथि

By

Published : May 21, 2020, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे.

पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि
राजीव गांधी के नाम समर्पित की गई 'कांग्रेस की रसोई'


पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वी पुण्यतिथि के अवसर पर एक तरफ जहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों के पेट भरने के लिए चलाए जा रहे 'कांग्रेस की रसोई' आज उनके नाम पर समर्पित की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगभग दो महीनों से कांग्रेस की रसोई निरंतर चल रही है और आज हमारे प्रिय नेता की पुण्यतिथि है. इसलिए आज के दिन हम 'कांग्रेस की रसोई' उनके नाम पर समर्पित कर रहे हैं.


पुण्यतिथि पर वस्त्र वितरण

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गरीब और बेसहारा महिलाओं के बीच वस्त्रों का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. साथ ही महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details