नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान राजधानी में फंसे मजदूरों के लिए DPCC अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को पत्र लिख कर दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का अनुरोध किया है.
DPCC की मांग, दिल्ली में फसें मजदूरों घर पहुंचाए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि कोरोना-19 लॉकडाउन के चलते माइग्रेंट लेबर जो दूसरे राज्यों में अपने घर वापस जाना चाहती है, उनको दिल्ली से रेल/बस द्वारा भिजवाने के लिए तुरंत प्रभाव से हस्तक्षेप करें.
चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस को 2106 लोगों के आवेदन मिले हैं, जो अनेक राज्यों में अपने घरों को जाना चाहते हैं. DPCC अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी श्रमिक पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे है. फिर भी इनकी हालत इतनी दयनीय है और यह श्रमिक स्पेशल रेल या बस से अपने राज्यों को वापस लौटने के संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि प्रवासी श्रमिकों की यात्रा व्यवस्था हेतू सरकार द्वारा जो भी प्रक्रिया और दिशा निर्देशों है. उन्हें उससे अवगत कराया जाए. इससे संबधित नोडल अधिकारी के नाम की भी जानकारी भी उन्हें दी जाए.