नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हुए हिंसा के दौरान कई घर तबाह हो गए थे. कई लोगों की रोजी रोटी का साधन छिन गया था. हिंसा के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने करावल नगर जिले के खजूरी खास में दंगा पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया.
DPCC अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की दंगा पीड़ितों की मदद, बांटी राहत सामग्री
दिल्ली हिंसा के बाद दंगा पीड़ितों की मदद के लिए डीपीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी सामने आए हैं. उन्होंने दंगा पीड़ितों को राहत सामग्री बाटी और उनकी मदद की.
अनिल चौधरी ने की दंगा पीड़ितों की मदद
दिल्ली हिंसा के बाद कई समाज सेवी सामने आए और उन्होंने दंगा पीड़ितों के लिए सहायता की है.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है. जिसके तहत व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद और मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. साथ ही हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है.