बृजेश गोयल लगातार व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा व्यापारियों को उन्होंने पार्टी में शामिल कराया.
AAP ने चुनाव आते ही दर्जन भर व्यापारियों को कराया पार्टी में शामिल - business man
नई दिल्ली: दिल्ली में व्यापारियों का एक बड़ा वोट शेयर है. किस तरह से इस वोट शेयर को अपने पाले में किया जाए इस कोशिश में हर पार्टी जुड़ी हुई है. आम आदमी पार्टी ने भी इन व्यापारियों को मनाने के लिए एक व्यापारी नेता को ही टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बृजेश गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
AAP का मिशन 2019
'AAP उठा रही है व्यापारियों के हक की आवाज'
हाल ही पार्टी में शामिल हुए दर्जन भर से ज्यादा व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी और नोटबंदी के बाद जिस तरह की परिस्थितियां सामने आई, उसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनके हक की आवाज बुलंद करने में उनकी सहायता की. वहीं उम्मीदवार बृजेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के लिए आवाज उठाती रही है और यही कारण है कि व्यापारी वर्ग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहा है.