नई दिल्ली:महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले देशभर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में दिल्ली के एम्स परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. एम्स की मीडिया प्रोटोकॉल इंचार्ज रीमा दादा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के लिए सबको प्रोत्साहित करते हैं इसी कड़ी में हमने भी एम्स परिसर में स्वच्छता कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि साफ सफाई का हर कोई ध्यान रखे. ऐसे में एम्स ने फैसला किया कि इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना चाहिए. एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवास ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर सफाई कर्मचारियों को मोटिवेट किया. उन्होंने सभी को स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा. साथ ही ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाइए और प्लास्टिक से बचने के लिए कपड़े की थैली इस्तेमाल करे. इससे प्लास्टिक से भी मुक्ति मिलेगी और अन्य पशुओं को भी जो नुकसान पहुंचता है उसे भी बचा जा सकता है.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रिंसेस पार्क जेजे क्लस्टर में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया, जो स्वच्छता अभियान में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इसका विषय कचरा-मुक्त भारत है. यह कार्यक्रम एनडीएमसी द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी जन स्वच्छता अभियान का हिस्सा था और इसमें मंत्रालय के अधिकारियों और क्षेत्र के निवासियों की एक समर्पित टीम के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे.