नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डॉक्टर ने इस मामले में माफी मांग ली है. उन्होंनेदेश को आजादी में महात्मा गांधी की भूमिका को लेकरएकविवादित व्हाट्सएप मैसेज किया था. उनका कहना है कि मेरा इरादा महात्मा गांधीजी का अपमान करने का नहीं था. मैं और मेरा परिवार गांधीजी के दिखाए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलता है." जिला अस्पताल की सीएमएस को दिए जवाब में उन्होंने माफी मांगी है.
गौरतलब है कि, नोएडा के जिला अस्पताल में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद कश्यप द्वारा 2 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर डॉक्टरों द्वारा महात्मा गांधी के लिए सम्मान में लिखे गए शब्दों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. डॉक्टर प्रमोद कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए डॉक्टर प्रमोद कश्यप से स्पष्टीकरण मांगते हुए मुकदमा दर्ज कराने तक की बात कही गई. जिस पर कई दिन बीत जाने के बाद डॉक्टर प्रमोद कश्यप द्वारा स्पष्टीकरण में खुद और अपने परिवार को गांधी जी के दिखाए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की बात कही गई, और स्पष्टीकरण में अपने द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर माफी भी मांगी गई है.