दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बच्चों में MIS-C को लेकर DMC ने जताई चिंता, कहा- लक्षणों को न करें नजरअंदाज - मल्टीसिस्टम इनफॉर्मेटरी सिंड्रोम ऑफ चिल्ड्रन

MIS-C को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ और डीएमसी अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता (DMC President Dr Arun Gupta) ने कहा कि इस बीमारी के लक्षण बच्चों में कोरोना से ठीक होने के दो-तीन हफ्तों बाद देखे जा रहे हैं. ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

MIS-C
मल्टीसिस्टम इनफॉर्मेटरी सिंड्रोम ऑफ चिल्ड्रन

By

Published : May 30, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में मल्टीसिस्टम इनफॉर्मेटरी सिंड्रोम ऑफ चिल्ड्रन (MIS-C) के मामले सामने आने के बाद दिल्ली मेडिकल काउंसिल (Delhi Medical Council) ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है. बाल रोग विशेषज्ञ और डीएमसी अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता (DMC President Dr Arun Gupta) का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण बच्चों में कोरोना से ठीक होने के दो-तीन हफ्तों बाद देखे जा रहे हैं. ऐसे में डर इस बात का है कि कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होते होते कहीं यह मामले बढ़ने न लगे.

बच्चों में MIS-C को लेकर DMC ने जताई चिंता

डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. कोरोना से ठीक होने के बाद यदि बच्चों को बुखार, पेट में दर्द, शरीर में रैशेज, डायरिया, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ या कोई भी ऐसा असामान्य व्यवहार करते हैं. इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें डॉक्टर को दिखाएं और जांच कराएं.

यह भी पढ़ेंः-ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब MIS-C का खतरा, जानिए किस तरह बच्चों को करता है प्रभावित

डॉ अरुण गुप्ता. ने बताया कि कई बार कोरोना से ठीक होने के बाद बच्चों में ए सिंटोमेटिक लक्षण पाए जाते हैं, दोबारा से कोरोना वायरस भी हो सकता है. इसीलिए किसी भी प्रकार के लक्षण को नजरअंदाज न करें और घर पर इलाज करने की कोशिश न करें. इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details