नई दिल्ली:कोरोना का कहर देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश भर में बनकर टूट रहा है, हर जगह तबाही मची हुई है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें उखड़ रही है. अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है, हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन खुलकर यह मान रहा है कि इस महामारी की इस खतरनाक रूप को झेलने के लिए हम तैयार नहीं थे. इसके इस खतरनाक रूप की कल्पना किसी ने नहीं की थी, ऑक्सीजन नहीं मिलना सबसे बड़ी त्रासदी है. अस्पतालों में बेड्स नहीं मिलना उससे ज्यादा बड़ी समस्या है. इसके अलावा दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी महामारी में सरकारों की व्यवस्था एक कलंक की तरह है.
दुनिया का नंबर वन कोरोना संक्रमित देश बना भारत
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अजय गंभीर महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर रहे हैं. देशभर में 1 दिन में साढ़े लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. हालांकि ऐसी आशंका जरूर थी कि अगर हमारे देश में कोरोना वायरस फैलेगा, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी जद में आएंगे. इन आशंकाओं के बीच तैयारी नहीं करना सबसे बड़ी त्रासदी है.