दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 29, 2020, 10:24 PM IST

ETV Bharat / state

राघव चड्ढा का हरियाणा पर आरोप, कहा- यमुना में गंदगी फैला रही खट्टर सरकार

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने एक वीडियो जारी कर हरियाणा सरकार पर यमुना पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने CPCB और UYRB से हरियाणा सरकार पर कार्रवाई की मांग की है.

djb-vc-slams-haryana-govt-over-supply-of-dirty-water-in-yamuna
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का हरियाणा पर आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा ने एक वीडियो जारी कर हरियाणा सरकार पर यमुना पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि कैसे हरियाणा सरकार यमुना में बिना ट्रीट किया गया दूषित पानी छोड़कर अमोनिया का स्तर बढ़ा रही है.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का हरियाणा पर आरोप


साफ पानी दिल्ली का हक
राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “साफ पानी दिल्ली का हक है, दिल्ली को वैसे भी जरूरत से कम पानी मिल रहा है और उसमें भी इतना अमोनिया मिल रहा है कि हमारे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में बार-बार दिक्कतें आ रही हैं और कई बार प्लांट बंद भी करना पड़ता है. राघव ने बताया कि कल यमुना के पानी में 7ppm तक अमोनिया था, जिसकी वजह से वजीराबाद, चंद्रावल प्लांट की क्षमता 50% तक कम हो गई और ओखला प्लांट पर भी काफी असर पड़ा.

बार-बार सूचित करने के बाद भी नहीं सुधरी हरियाणा सरकार

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से यमुना नदी में अमोनिया के स्तर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. इस मामले में हरियाणा सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद भी सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. राघव ने बताया कि फरवरी, मार्च, जुलाई, अक्टूबर, नवंबर और अब दिसंबर में वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला प्लांट के उत्पादन में हरियाणा द्वारा सप्लाई किए जा रहे कच्चे पानी में मौजूद अमोनिया की वजह से 25% से 80% तक की कमी आई है.

हरियाणा की वजह से दिल्ली में परेशानी

ऐसे समय में जब महामारी की वजह से पूरी दुनिया परेशान है और जिंदगी बचाने के लिए पानी काफी जरूरी है, हरियाणा के इस व्यवहार की वजह से दिल्ली की परेशानी काफी बढ़ जा रही है.पिछले 2 साल में ये अमोनिया का सबसे उच्चतम स्तर है, यमुना में अमोनिया 7ppm तक बढ़ गया है जबकि प्लांट्स में अधिकतम 0.8 ppm तक अमोनिया का ही ट्रीटमेंट किया जा सकता है.


CPCB और UYRB से कार्रवाई की मांग
राघव चड्ढ़ा ने कहा कि “दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड के लगातार अनुरोध के बावजूद हरियाणा सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है. यमुना में नालों के जरिए इंडस्ट्री से निकलने वाला अमोनिया लगातार घुल रहा है. मैं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) और अपर यमुना रिवर बोर्ड (UYRB) से की अपील करता हूं कि हरियाणा सरकार की लापरवाही को ध्यान में रख कर उन पर तुरंत कार्रवाई करें.


यमुना में कैसे बढ़ता है अमोनिया
हरियाणा में DD-1 और DD-2 दो नहरें हैं, इन दोनों नहरों से दूषित पानी यमुना में पहुंचता है. DD-2 नहर को डाई ड्रेन भी कहा जाता है क्योंकि इस नहर में इंडस्ट्रीज से निकला डाई ज्यादा मात्रा में होता है, जिसमें भारी अमोनिया मौजूद होता है. ये दोनों नहरें हरियाणा के पानीपत जिले के शिमला गुजरन गांव के पास एक-दूसरे से मिलती हैं. शिमला गुजरन गांव से ये नहरें आगे बहते हुए खोजकीपुर गांव के पास यमुना नदी में मिल जाती हैं. यमुना में प्रदूषण फैलाने वाला ये एक बड़ा केन्द्र है, जहां अक्सर अमोनिया का स्तर 25-40 ppm हो जाता है.

दिल्ली को CLC, DSB एवं यमुना के अलावा DD-8 नहर से भी पानी की सप्लाई की जाती है. DD-8 नहर के साथ कुछ किलोमीटर तक एक और नहर DD-6 (प्याऊं मनिहारी, हरियाणा) भी बहती है, जिसमें हरियाणा भारी मात्रा में औद्योगिक और घरेलू दूषित पानी छोड़ता है. ये दोनों नहरों के बीच में रेत की बोरियों से बंटवारा किया गया है जो अक्सर कई जगहों पर टूटा भी हुआ है, जिससे DD-6 का दूषित, अमोनिया वाला पानी DD-8 में मिल जाता है और इस तरह ये अमोनिया दिल्ली पहुंचता है.

इसके अलावा रोहतक शहर का नाला (रोहतक X-रेगुलेटर) भी पूरे शहर का गंदा पानी DD-8 नहर में लाकर गिराता है. रोहतक नाले में कई बार अमोनिया का स्तर 28ppm के करीब होता है.हरियाणा सरकार अपने STPs और CETPs को भी अक्सर बंद रखती है और अक्सर बिना ट्रीट किया हुआ पानी और सीवेज यमुना में छोड़ते रहते हैं, जिससे यमुना का पानी गंदा होता जाता है और दिल्ली में पानी के साथ भारी मात्रा में अमोनिया पहुंचता है.



इन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव
सिविल लाइंस, हिंदू राव हॉस्पिटल और इसके आसपास के इलाके, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, NDMC एरिया, ओल्ड और न्यू राजेन्द्र नगर, पटेल नगर (ईस्ट & वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और इसके आस पास के इलाके, कालका जी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाके, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी,कैंट इलाके और दक्षिणी दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

इन नंबर पर करे संपर्क
दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर्स ऐसी स्थिति में लगातार काम कर के ये सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि दिल्ली को लोगों को पानी को लेकर कोई परेशानी ना हो. इसके बावजूद अगर किसी इलाके में परेशानी हो तो टैंकर बुकिंग के लिए उपभोक्ता इन नंबरों पर संपर्क करें:


सेंट्रल कंट्रोल रूम:1916/23527679/23634469

चंद्रावल(WW)0223810930

ग्रेटर कैलाश:29234746,29234747

ईदगाह:23537397,23677129;

पंजाबी बाग:25223658

राजेन्द्र नगर:28742340

गिरी नगर:26473720, 26449877

ओखला फेज-2: 26388976,

बुराड़ी:27619244, 27617609

केवल पार्क 27677877,27681578

जल सदन:29819035,29824550

I.P.स्टेशन 23370911, 23378761;

आर के पुरम:26193218

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details