नई दिल्ली:डीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हो रही हैं. इसको लेकर डीयू के तमाम कॉलेजों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. सुबह से ही छात्र कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. डूसू चुनाव में सामान्य छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग छात्र भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
DUSU ELECTION: सुबह से ही छात्र कतार में लगे, दिव्यांग छात्र भी वोटिंग करने पहुंचे - दिव्यांग छात्र भी वोटिंग करने पहुंचे
डीयू छात्रसंघ के चुनाव की गुरूवार को वोटिंग हो रही हैं. सुबह से ही छात्र कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सामान्य छात्रों के साथ-साथ दिव्यांग छात्र भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
डीयू छात्रसंघ चुनाव वोटिंग ETV BHARAT
ऐसे ही एक दिव्यांग छात्र कुमार स्वामी (हिंदी ऑनर्स फर्स्ट ईयर) अपने मत का प्रयोग करने श्याम लाल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो भी दल जीते उनकी मुख्य प्राथमिकता कॉलेज और छात्रों का विकास होना चाहिए ना की राजनीति.