दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव पर लगे आरोप बेबुनियाद, छवि खराब करने की हो रही कोशिश, डिविजनल कमिश्नर का दावा

दिल्ली के मुख्य सचिव पर भूमि अधिग्रहण मामले में घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसको लेकर विजिलेंस मिनिस्टर आतिशि ने जांच के आदेश भी दिए थे. अब दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य सचिव पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 8:45 PM IST

डीसी ने कहा मुख्य सचिव पर लगे आरोप बेबुनियाद

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे पर भूमि अधिग्रहण मामले में घोटाले को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले पर दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कुमार ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी पर पिछले कुछ दिनों से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सब बेबुनियाद हैं. चीफ सेक्रेटरी का कैरेक्टर एसेसिनेशन किया गया है, जिसको लेकर सख्त कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने पिछले कुछ टाइम से कई मामले उठाए हैं, जिसमें शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला हो या मुख्यमंत्री के घर का रिनोवेशन का मामला शामिल है. इसे लेकर जांच एजेंसी का एक्शन भी देखने को मिला है. यही वजह है कि उनकी छवि को खराब किया जा रहा है और उनके खिलाफ राजनीति ही नहीं, बल्कि गंदी राजनीति की जा रही है.

अश्विनी कुमार ने कहा कि पहले स्टेट डिसीजन मेकिंग का काम एडीएम करते हैं, जो जमीन एक्वायर की जाती है और किसके लिए एक्वायर की जाती है. इसे दोनों पक्षों को सुना जाता है. सभी रिकॉर्ड्स और डिटेल देखी जाती है, उसके बेसिस पर फैसला किया जाता है. इसी तरीके से आर्बिट्रेशन की कार्रवाई कलेक्टर करते हैं, इसमें भी दोनों पक्षों को सुना जाता है. दोनों पक्षों को सुनकर फैसला किया जाता है. इस पूरे मामले में चीफ सेक्रेटरी का कोई रोल नहीं है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के मुख्य सचिव पर बेटे की कंपनी को 315 करोड़ रुपए फायदा पहुंचाने का आरोप, CM केजरीवाल ने बैठाई जांच

मुआवजा बढ़ाने से इनकार:उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार का कोई लेना देना नहीं है. बता दें, मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे पर आरोप है. मुआवजा बढ़ाए जाने के संबंध में पिछले तीन जिलाधिकारियों ने मुआवजा बढ़ाने से इनकार कर दिया, लेकिन नरेश कुमार के मुख्य सचिव बनने के 40 दिन के बाद हेमंत कुमार साउथ वेस्ट जिले के डीएम बने. उन्होंने इसी जमीन की मुआवजा राशि 41.50 करोड़ से बढ़ाकर 353 करोड़ रुपये करने के आदेश कर दिए थे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के मुख्य सचिव से जुड़े भ्रष्टाचार मामले की जांच शुरू, विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details