नई दिल्ली:शिक्षा निदेशालय द्वारा एलीमेंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. ये दाखिले ओपन सीटों (75%) के लिए हो रहे हैं जबकि आरक्षित (25%) सीटों पर दाखिले बाद में होंगे. 29 नवंबर से सभी निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं 24 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
दिल्ली के निजी स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है. बता दें कि इस बार नर्सरी दाखिला प्रक्रिया बीते साल के मुकाबले 15 दिन पहले शुरू की जा रही है और 16 मार्च तक दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वहीं 25 फ़ीसदी आरक्षित सीटों पर दाखिले का शेडूल बाद में जारी किया जाएगा.
दाखिले के लिए क्राइटेरिया
बता दें कि तीनों क्लासेस में दाखिले के लिए 100 प्वाइंट सिस्टम का क्राइटेरिया होता है, जो स्कूल खुद तय करता है. इन तय किए हुए मानकों के आधार पर ही स्कूल मेरिट लिस्ट तैयार करता है. वहीं सभी स्कूलों को अपने तय किए हुए मानक और उनके लिए निर्धारित अंक सहित सभी जानकारियां शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद 29 नवंबर से सभी स्कूलों में दाखिले की फॉर्म मिलने लगेंगे.
दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए अभिभावकों में से किसी एक के नाम का आधार कार्ड या राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा बच्चे या माता पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट, माता या पिता में से किसी के नाम का वोटर आईडी कार्ड या टेलीफोन बिल/ पानी का बिल/ पासपोर्ट आदि दाखिले के समय अपने साथ रखें.
निर्धारित उम्र सीमा
नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3-4 साल तय की गई है. वहीं केजी के लिए 4 से 5 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक 5 से 6 साल तक होनी चाहिए.