दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर शिक्षा निदेशालय ने जारी किया अवेयरनेस स्टिकर - संक्रमण

कोरोना वायरस के संक्रमण से स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने विशेष स्टिकर जारी किए हैं. साथ ही कई अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं.

Directorate of education issued awareness stickers on corona virus
कोरोना वायरस पर अवेयरनेस स्टिकर

By

Published : Mar 8, 2020, 12:26 AM IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने विशेष स्टिकर जारी किए हैं. साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्टिकर जोनल डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर से प्राप्त करें और उसे स्कूल की सभी मुख्य जगहों पर लगाएं.

कोरोना वायरस पर अवेयरनेस स्टिकर

बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रिंटेड स्टिकर जारी किए गए हैं. इन स्टिकर में यह बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए और किन चीजों को नहीं करना चाहिए.

वहीं सभी स्कूलों के एचओएस को निर्देशित किया गया है कि जोनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से यह अवेयरनेस स्टिकर 9 मार्च तक प्राप्त कर लिए जाएं और इन्हें स्कूल की सभी मुख्य जगहों जैसे क्लासरूम के दरवाजे, शौचालय, लैब, ऑफिस आदि जगहों पर लगाए जाएं जिससे केवल छात्रों की ही नहीं बल्कि स्कूल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भी नज़र उसपर पड़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details