नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो है. वहीं, शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने के लिए एक बार फिर सर्कुलर जारी किया गया है. जारी किए गए सर्कुलर में शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने शिक्षकों की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने सर्कुलर में स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षकों और स्टॉफ को वैक्सीन लग गई है. इसके अलावा उन्होंने प्रिंसिपल से वैक्सीन लगवा चुके सभी शिक्षकों की जानकारी मांगी है.
जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि पिछले दिनों शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया था, इसके बावजूद अभी तक कुछ शिक्षकों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. इस संबंध में शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सभी जिला उप शिक्षा निदेशक, डीडीई जोन और प्रिंसिपल को ये निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षकों और स्कूल के स्टाफ, जिन्हें अभी तक पहली डोज नहीं लगी है, वह किसी भी हालत में 15 दिन के अंदर वैक्सीन लगवा लें. साथ ही प्रिंसिपल को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जिस भी शिक्षक या स्टाफ ने पहली डोज लगवा ली है, वह भारत सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक अपनी दूसरी डोज भी पूरी कर लें.
पढ़ें:दिल्लीः सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों पर गिर सकती है गाज, जाने क्या है कारण...