नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही डीटीसी (Delhi Transport Corporation) और डिम्ट्स (Delhi Integrated Multi-Modal Transit System) संचालित बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग सेवा की शुरुआत (Digital ticketing facility will start in Delhi) करने वाली है. दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने 8 जनवरी को इसके लिए ई-निविदा आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी (Transport Department issued tender) किया है. एनसीएमसी-अनुरूप डिजिटल टिकटिंग सुविधा से डीटीसी और डिम्ट्स बसों में टिकटिंग पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गत सप्ताह 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी, जिससे शहर में चलने वाली बसों की कुल संख्या 7 हजार 379 हो गई है. वर्ष 2022 में दिल्ली सरकार की बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. सिर्फ दिसंबर 2022 में 12 करोड़ से अधिक लोगों ने बसों में सफर किये. दिल्ली में औसतन 40 लाख लोग प्रतिदिन बसों में यात्रा करते हैं. डिजिटल टिकटिंग समाधान परिवहन विभाग द्वारा संचालित रूट रेशनलाइजेशन अध्ययन का भी हिस्सा है, जिसका पायलट चरण अक्टूबर 2022 से चल रहा है.
परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई निविदा में पहले चरण में 7 हजार 500 बसों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (Electronic Ticketing Machine) की आपूर्ति और संचालन शामिल है. इसके अलावा, इसमें नकद भुगतान के बजाय टिकट खरीदने के लिए स्मार्ट कार्ड या एनसीएमसी कार्ड का प्रावधान भी शामिल है. इसके अलावा, मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टिकट और रियायती दैनिक या मासिक पास की खरीद को भी इसमें शामिल किया गया है. ईटीएम मशीन पिंक टिकट भी जारी करेगी, जिससे महिलाएं अपने गंतव्य तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. निविदा का विवरण दिल्ली सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल https://govtprocurement.delhi.gov.in पर देखा जा सकता है. बोली जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है.