नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से ठंड और कोहरे का कहर जारी है. दिन हो या रात, कोहरे का असर बना हुआ है, जिसके वजह से सड़क पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. रात में तो कोहरे का असर अपने चरम पर होता है. खास कर यमुना के आसपास के इलाकों में जहां कोहरे में बारिश का अनुभव हो रहा है.
विजिबलिटी हुई कम:पूर्वी दिल्ली का शास्त्री पार्क और खजुरी को जोड़ने वाले पुस्ता रोड जहां सड़कों पर सामान्य रूप से सरपट गाड़ियां दौड़ती रहती है, वहां पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सड़क पर चलने के दौरान 5 मीटर के आगे क्या है, इसका अंदाजा लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
लाइट और इंडिकेटर जला कर लोग कर रहे ड्राइव: कुछ ऐसा ही हाल उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में भी रात के वक़्त नजर आया, जहां हर तरफ कोहरा छाया हुआ था. लोगों को अपने आगे चल रही गाड़ियां बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही थी. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षा के लिए लोग गाड़ी को धीमी रफ्तार के साथ चला रहे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी की लाईटें और इंडिकेटर भी लगातार ब्लिंक कर रहे थे, जिससे उनके पास पहुंचने से पहले ही दूसरे गाड़ी सवार को आगे गाड़ी होने का पता चल जाये.