दिल्ली

delhi

दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दरें घटाई, कीमत 8.36 रुपये होगी कम

By

Published : Jul 30, 2020, 2:01 PM IST

दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का निर्णय लिया है. अब तक डीजल की वैट की दर 30 फिसदी थी. वहीं सरकार ने अब इसे कम करते हुए 16.75 फीसदी कर दिया है. इसके बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये कम हो जाएंगे.

kejriwal govt reduced vat of diesel to 16.75 and diesel get cheaper by 8.36 rupees per liter
दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दरें घटाई

नई दिल्ली:कोरोना संकट के बीच 3 महीने पहले डीजल पर वैट की दरें जो बढ़ाई थी, उसे दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है. मई महीने में दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट दर को बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया था. जिससे आज दिल्ली में देश में सबसे महंगे दरों पर डीजल बिक रही थी. इससे सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था का हवाला देकर दिल्ली सरकार ने बढ़ी हुई वैट की दरों को वापस ले लिया है.

डीजल पर वैट की दरें दिल्ली सरकार ने घटाई

कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पाया गया है. अब एहतियात बरतनी है. साथ ही अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाना है.

दुकानें बंद हो गई है. अर्थव्यवस्था की पटरी पर लाना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए तमाम उद्योग जगत के लोगों की मांग पर अभी कैबिनेट की मीटिंग में डीजल के दाम कम करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली में डीजल 8.36 रुपये सस्ता

दिल्ली में डीजल के दाम अभी तक सबसे ज्यादा है. आज कैबिनेट ने फैसला लिया है कि डीजल पर वैट की दर 30 फीसद से घटाकर 16. 75 फीसद कर दिया जाए. इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8. 36 रुपये कम हो जाएंगे. अब 73.64 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल मिलेगा.

बता दें कि कोरोना के दौर में दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. आर्थिक संकट और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. खस्ताहाल इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details