दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट: DGCA का औचक निरीक्षण, सुरक्षा के दावों की खुली पोल

DGCA के औचक निरीक्षण में सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई. कई जगह पर बड़ी खामियां पाई गई.

DGCA ने किया IGI एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 8, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीजीसीए ने एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया, इस दरमियान एयरपोर्ट पर कई खामियां पाई गई. सबसे अहम बात ये है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के दावे फेल हो गए, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बन सकती है. DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी नाकामियों को दूर करने के लिए चेतावनी भी दी है. DGCA के औचक निरीक्षण में सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई. कई जगह पर बड़ी खामियां पाई गई.

IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा के दावों की खुली पोल

विमान के पिछले इंजन में रिसाव शिकायत
डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पर एक विमान के पीछे के इंजन से रिसाव और लोडिंग मशीन क्षतिग्रस्त होना, कार्गो पॉइंट पर सुरक्षा की भी अनदेखी सामने आई है. इस बाबत दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारियों को सख्त हिदायत के तौर पर चेतावनी दी गई है और उचित कार्रवाई की भी बात सामने आई है.

एंट्री पॉइंट पर भी सामने आई कमी

बता दें कि डीजीसीए टर्मिनल टू और टर्मिनल तीन पर जांच करने पहुंचा. जहां पर चेकिंग के बाद एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की भी चेकिंग नहीं की जा रही थी. इसी के अलावा वहां पर मौजूद एक टेंपो चालक से पंजीकरण प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह भी नहीं दिखा सका. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि IGI एयरपोर्ट पर हजारों यात्री पहुंचते हैं. और उनकी सुविधा के लिए कमियां सामने आई हैं.

फिलहाल डीजीसीए के अधिकारियों आईजीआई एयरपोर्ट अथॉरिटी को इन सभी सुरक्षा के मानकों पर खड़े हुए सख्त चेतावनी दी है. जल्द से जल्द इन सभी पॉइंट्स को दूर करने की बात की है. उनका कहना है कि अगर इन सब चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो डीजीसीए एयरपोर्ट पर सख्त कदम उठाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details