नई दिल्ली:भगवान शिव की आराधना करने वाले भक्त उनके सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की कामना रखते हैं. लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता है. अब ऐसे भक्तों के लिए दिल्ली के चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर की मैनेजिंग कमेटी ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. इस फैसले से अब दिल्ली में ही भगवान शिव के सभी 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन करना संभव हो पाएगा.
मंदिर के मैनेजर तेज प्रकाश ने बताया कि भगवान शिव के भक्तों को बेहतरीन भक्तिमय वातावरण देने के लिए मंदिर की कमेटी 'दि मैनेजिंग कमेटी शिवाला आपा गंगाधर' ने देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों के हुबहू प्रारूप स्थापित करने का फैसला लिया है. भक्त जल्द उनके दर्शन कर पाएंगे. इसको लेकर कमेटी जोर शोर से तैयारियां कर रही है.
बता दें, श्री गौरी शंकर मंदिर में बीते 6 महीने से रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसी बीच कमेटी ने सभी शिव लिंगों के प्रारूप को स्थापित करने का फैसला लिया. फिलहाल मंदिर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर 12 ज्योतिर्लिंगों के छोटे छोटे मंदिरों का निर्माण किया गया है. मंदिर में भगवान शिव के श्री सोमनाथ, श्री मल्लिकार्जुन, श्री महाकाल, श्री ओंकारेश्वर, श्री बैजनाथ, श्री भीमेश्वर, श्री रामेश्वर, श्री नागेश्वर, श्री विश्वेश्वर, श्री अम्बेश्वर, श्री केदारनाथ और श्री घुश्मेश्वर प्रसिद्ध प्रारूपों को स्थापित किया जाएगा.