नई दिल्ली: चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर गुरुद्वारे को भीतर और बाहर से रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था.
इस पावन मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने शीशगंज गुरुद्वारे पहुंचकर आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की. इसके साथ-साथ गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ भी किया गया. गुरुद्वारे में एक विशेष लंगर का आयोजन भी किया गया.