नई दिल्ली:दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों को गति देने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. जिसमे विकास मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं और लंबित प्रस्तावों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राम विकास से संबंधित सभी परियोजनाओं (अनुमोदित/लंबित) की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली के गांव के विकास में आएगी तेजी:विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली के गांवों में हर तरह की मूलभूत सेवाएं सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए दिल्ली के गांवों से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. मीटिंग के दौरान चल रही परियोजनाओं एवं लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई और साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम विकास से संबंधित कार्य को तय सीमा के भीतर पूरा करें. उन्होंने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछली बोर्ड मीटिंग में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने जिन योजनाओं को मंजूरी दी थी, उसी संदर्भ में आज समीक्षा बैठक की गई.