दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने किया ओखला बैराज स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ओखला बैराज स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इन दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. दरअसल, इस ट्रेनिंग सेंटर को लेकर अधिकारियों ने उनसे शिकायत की थी, जिसके बाद वह इसके निरीक्षण के लिए पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 5:30 PM IST

मनीष सिसोदिया ने किया नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ओखला बैराज स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी और बाढ़ एवं सिचाई नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रेनिंग सेंटर से नदी के किनारे तक के रास्ते को ठीक करें. यहां मौजूद झाड़ियों को हटाया जाए, ताकि कैडेट्स बेहतर ढंग से ट्रेनिंग कर सकें. साथ ही नदी से जलकुम्भी हटाने के भी निर्देश दिए.

गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में एनसीसी के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से ओखला में यमुना बैराज में स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर में कुछ समस्याओं का जिक्र किया था. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों के साथ इस ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर यहां मौजूदा समस्याओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर यहां की सभी समस्याओं को दूर किया जाए ताकि कैडेट्स को ट्रेनिंग के लिए कोई परेशानी न हो. साथ ही उपमुख्यमंत्री 15 दिन बाद दोबारा ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे.

ओखला बैराज स्थित दिल्ली एनसीसी के दो दिल्ली नेवल यूनिट के ट्रेनिंग सेंटर पर एनसीसी कैडेट्स को नौसेना से जुडी ट्रेनिंग मिलती है. यहां ओखला बैराज के एक हिस्से में कैडेट्स को बोटिंग और सेलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है. सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां ट्रेनिंग सेंटर से नदी किनारे तक जाने के रास्ते को ठीक करने और आसपास मौजूद झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही ये निर्देश भी दिए कि वहां मौजूद जलकुंभी को भी हटाया जाए.

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए एक एक्शन प्लान बनाया जाए और हर कुछ समय के बाद इसे दोबारा दोहराया जाए, ताकि यहां साफ-सफाई बनी रहे और कैडेट्स को ट्रेनिंग दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े और उनकी ट्रेनिंग नियमित रूप से चलती रही. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ट्रेनिंग सेंटर के बिल्डिंग के रखरखाव और वहां ट्रेनिंग की जरूरतों के अनुसार अन्य जरुरी सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः NDMC के 4500 आरएमआर कर्मचारी किए गए नियमित, अमित शाह ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी सूचना

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि एनसीसी हमारे युवाओं को अनुशासित बनाती है और उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है. उन्होंने कहा कि बच्चों की ट्रेनिंग के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल समारोह में एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग यूनिट के अधिकारियों ने मेरे संज्ञान में यहां की कुछ समस्याओं और कैडेट्स के लिए सुविधाओं की बात रखी. इसे प्राथमिकता बनाते हुए मैंने अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि 15 दिनों के भीतर यहां की सभी समस्याओं को दूर किया जाए ताकि कैडेट्स को उनकी ट्रेनिंग के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढे़ंः जामिया हिंसा केस: ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details