नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ओखला बैराज स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी और बाढ़ एवं सिचाई नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रेनिंग सेंटर से नदी के किनारे तक के रास्ते को ठीक करें. यहां मौजूद झाड़ियों को हटाया जाए, ताकि कैडेट्स बेहतर ढंग से ट्रेनिंग कर सकें. साथ ही नदी से जलकुम्भी हटाने के भी निर्देश दिए.
गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में एनसीसी के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से ओखला में यमुना बैराज में स्थित एनसीसी के नेवल ट्रेनिंग सेंटर में कुछ समस्याओं का जिक्र किया था. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों के साथ इस ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर यहां मौजूदा समस्याओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर यहां की सभी समस्याओं को दूर किया जाए ताकि कैडेट्स को ट्रेनिंग के लिए कोई परेशानी न हो. साथ ही उपमुख्यमंत्री 15 दिन बाद दोबारा ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे.
ओखला बैराज स्थित दिल्ली एनसीसी के दो दिल्ली नेवल यूनिट के ट्रेनिंग सेंटर पर एनसीसी कैडेट्स को नौसेना से जुडी ट्रेनिंग मिलती है. यहां ओखला बैराज के एक हिस्से में कैडेट्स को बोटिंग और सेलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है. सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां ट्रेनिंग सेंटर से नदी किनारे तक जाने के रास्ते को ठीक करने और आसपास मौजूद झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही ये निर्देश भी दिए कि वहां मौजूद जलकुंभी को भी हटाया जाए.