नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को नोएडावासियों को बड़ी सौगात दिया. उन्होंने नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में तीन बीएसएल लैब का उद्घाटन किया है. जबकि सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केंद्र का लोकार्पण किया है. स्वास्थ विभाग में लोगों को मिलने वाली यह दो बड़ी सौगात काफी कारगर साबित होगी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू में भी स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर नोएडा विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश व बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि आम जनता को सरकारी अस्पताल में हर वह बेहतर सुविधा देने का हमारा प्रयास है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की जांच कराने के लिए बाहर न जाना पड़े. बेहतर इलाज नोएडा के सरकारी अस्पतालों में ही मिले. उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर और डॉक्टर्स को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.