नई दिल्ली: चुनाव कार्यालय के लगातार बोले जाने के बावजूद दिल्ली में स्थित कुछ विभाग पोल-डे की ड्यूटी के लिए स्टाफ की लिस्ट नहीं दे पा रहे हैं. इसमें उत्तर रेलवे और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रमुख रूप से शामिल हैं. चुनाव कार्यालय ने अब इन्हें 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.
पोल-डे की ड्यूटी के लिए स्टाफ लिस्ट नहीं हुई अपडेट, आयोग का अल्टीमेटम - कार्रवाई भी की जा सकती
चुनाव के लिए सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दिल्ली स्थिति सभी सरकारी विभागों को स्टाफ की लिस्ट एक सॉफ्टवेयर के जरिए इसे अपडेट करने के लिए कहा गया था.
दरअसल चुनाव के लिए सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दिल्ली स्थिति सभी सरकारी विभागों को स्टाफ की लिस्ट एक सॉफ्टवेयर के जरिए इसे अपडेट करने के लिए कहा गया था. हालांकि कुछ विभागों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई.
'कार्रवाई भी की जा सकती'
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग कारणों के चलते विभागों ने ये लिस्ट नहीं दी थी. उन्होंने निजी तौर पर इन सभी विभागों से बात की है और 15 तारीख तक ये काम पूरा करने की सलाह दी है. ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.