दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू ने मारा सैकड़ा - दिल्ली नगर निगम

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. डेंगू के मरीजों की संख्या सौ हो चुकी है. बीते 5 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली के अंदर मई के महीने में ही डेंगू के मामले 100 के आंकड़े को छू चुका है. जानकारों की मानें तो अगर यही हालात रहे तो राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में डेंगू पिछले साल की तरह ही भयावह रूप ले सकता है. हालांकि राहत भरी बात यह रही है कि मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे खतरनाक बीमारियों पर लगाम लगाई गई है. जहां पिछले 2 हफ्ते में एक भी चिकनगुनिया का मामला सामने नहीं आया है. बीते हफ्ते में मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं.

dengue cases increase in delhi
dengue cases increase in delhi

By

Published : May 25, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली:इस सालदिल्ली के अंदर डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट में बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर कुल 4 नए मामले डेंगू के सामने आए हैं. जिसमें एक मामला केशव पुरम जोन का है तो एक मामला रोहिणी जोन का है. जबकि 2 मामलों को निगम के द्वारा ट्रेस नहीं किया जा सका है, जिसके बाद दिल्ली के अंदर डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है. यानी कि इस साल भी राजधानी दिल्ली में डेंगू ने अपना सैकड़ा लगा दिया है. गौरतलब है कि पिछले पांच सालों में डेंगू का सैकड़ा दिल्ली के अंदर जुलाई के महीने में लगता था. लेकिन इस बार मई के महीने में ही डेंगू ने सैकड़ा लगा दिया है. ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी डेंगू पिछले साल की तरह राजधानी दिल्ली में भयावह रूप ले सकता है.

दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया को लेकर जो सप्ताहिक रिपोर्ट जारी की गई है. उसमें राहत बड़ी बात यह है कि बीते एक हफ्ते में सिर्फ दो नए मामले राजधानी दिल्ली में मलेरिया के रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें एक मामला केशवपुरम इलाके का है, जबकि एक मामले को ट्रेस नहीं किया जा सका है, जिसके बाद दिल्ली के अंदर मलेरिया के कुल अब तक 18 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरी तरफ मच्छर जनित बीमारी चिकनगुनिया की बात की जाए तो बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर एक भी नया चिकनगुनिया का मामला सामने नहीं आया है. लगातार यह दूसरा ऐसा महीना जब दिल्ली के अंदर एक भी चिकनगुनिया का मामला सामने आया है. इस साल अब तक चिकनगुनिया के कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details