नई दिल्ली : दिल्ली महिला कांग्रेस ने अपनी अध्यक्ष अमृता धवन के साथ दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आईटीओ में दिल्ली महिला आयोग के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के दौरान पश्चिमी दिल्ली में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ में आप पदाधिकारी अंजलि गहलोत की संलिप्तता पर उनके इस्तीफे की भी मांग की.
दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं जमीन पर बैठ गईं. इस मौके पर दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि हम स्वाति मालीवाल से मिलकर इस मामले पर कार्रवाई का आश्वासन चाहते थे, लेकिन स्वाति मालीवाल ने हमसे मिलने से मना कर दिया.
छेड़छाड़ के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन - महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली महिला कांग्रेस ने अपनी अध्यक्ष अमृता धवन के साथ दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आईटीओ में दिल्ली महिला आयोग के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
पढ़ें-महिला आयोग के समक्ष पेश हुए राजस्थान के डीजीपी, 15 दिनों में सौपेंगे रिपोर्ट
अमृता धवन ने कहा कि ये साफ दर्शाता है कि स्वाति मालीवाल महिलाओं के हित के मुद्दे पर चयनात्मक है. उन्होंने कहा कि जब एक भाजपा नेता ने लड़कियों द्वारा मोबाइल के उपयोग पर अपमानजनक बयान दिया तो स्वाति मालीवाल ने तुरंत उस पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन अपनी ही पार्टी एक पदाधिकारी द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य पर उनका कोई बयान सामने नहीं आया है.