दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देव दिवाली पर 1100 दीपों से जगमग हुआ दिल्ली का नैनी झील - Delhis Naini Lake

Dev Diwali 2023: दिल्ली में देव दिवाली पर बनारस जैसा नजारा देखने को मिला. नैनी झील के किनारे 1100 दीप जले तो हर कोई इस अद्भुत छठा को बस निहारता ही रह गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:58 AM IST

दीपों से जगमग हुआ दिल्ली का नैनी झील

नई दिल्ली:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित नैनी झील पर दीपोत्सव मनाया गया. इस मौके पर झील के किनारे करीब 1100 दीप जलाए गए. बनारस की तर्ज पर गंगा नदी किनारे होने वाली आरती की तरह यहां आरती की गई. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थिति हुए. वहीं झील पर भगवान श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण और हनुमान नाव में सवार होकर श्रीलंका से अयोध्या लौटते हुए थीम भी दर्शाई गई.

दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित नैनी झील पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दीपोत्सव मनाया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दीपोत्सव में लंकापति रावण, भगवान शिव शंभू, माता पार्वती जी का नृत्य और कई तरह की झांकियां दिखाई गईं. अंत में इस दीपोत्सव की समाप्ति से पहले नैनी झील में सवार होकर भगवान श्री रामचंद्र-सीता मैया, भगवान लक्ष्मण और भगवान हनुमान जी की टोली नाव में सवार होकर एक झील के एक तट से दूसरे तट तक पहुंची, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि मानों लंका से विजयी होकर भगवान श्री रामचन्द्र अयोध्या पहुंचे हैं. इस आयोजन में भजन-कीर्तन व करीब 1100 दीपों को झील किनारे प्रज्वलित किया गया, जिससे यहां का माहौल भक्तिमय हो गया.

यह भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने झाग भरी यमुना में लगाई डुबकी

बता दें गंगा आरती से पहले भगवान श्री रामचंद्र जिस तरह रावण का वध कर, 14 वर्षों की वनवास काटकर अयोध्या लौटते थे, उसी थीम को आज मॉडल टाउन की इस नैनी झील में दर्शाया गया है. यह आयोजन देखकर एक बार फिर से नवरात्रों में हुई रामलीलाओं का मंचन की चित्र उभरने लगी.

यह भी पढ़ें- देव दीपावली : काशी में उमड़े देश-विदेश से लाखों लोग, सीएम ने जलाए दीप, दैवीय आभा से जगमग हुए घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details