दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'केन्द्र, दिल्ली और MCD में बीजेपी की सरकार होगी तभी दिल्ली का विकास होगा' - बीजेपी की सरकार

दिल्ली बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि साढे़ 4 साल में जिस पार्टी ने कोई काम नहीं किया वह आखिरी के छह महीनों में काम करके दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है.

Delhi's development impossible without BJP said Prakash Javadekar
बीजेपी करेगी दिल्ली का विकास

By

Published : Dec 31, 2019, 8:12 AM IST

नई दिेल्ली: बीजेपी दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर काम करती है. दिल्ली के बेहतर विकास के लिए दिल्ली में तीनों जगह बीजेपी होगी तभी दिल्ली का विकास हो पाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानिए क्या कहा

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी की पूरी टीम एक साथ मिलकर काम करेगी. बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए बीजेपी की सरकार का ट्रिपल इंजन चलेगा. यानी केंद्र में मोदी, दिल्ली में बीजेपी और एमसीडी में बीजेपी तीनों सरकारें एक साथ मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी.

'पिछले साढ़े 4 सालों में कोई काम नहीं'
प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आप की दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले साढे़ 4 साल मे आप की दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया. लेकिन विधानसभा चुनाव पास आते ही काम करना शुरू कर दिया. दिल्ली की सरकार ने जो साढे़ 4 साल बहाना बनाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की सरकार को काम करने नहीं दे रहे हैं वह सफेद झूठ है.

इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता नेता गुग्गन सिंह रंगा के बीजेपी में शामिल होने की भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details