नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा लंबे समय से वांछित चल रहे कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी को उसके तीन अन्य साथियों समेत स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर जहां 6.5 लाख का इनाम था तो वही उसके साथी कुलदीप मान की गिरफ्तारी पर दो लाख और रोहित पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनके साथ कपिल को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से छह ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद हुई हैं.
कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार जितेंद्र मान उर्फ गोगी अलीपुर का रहने वाला है और वह पुलिस हिरासत से बहादुरगढ़ में फरार हो गया था. फरार होने के बाद उसने कई हत्याओं को अंजाम दिया. उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से चार लाख रुपये का ईनाम, हरियाणा पुलिस की तरफ से हर्षिता दहिया मर्डर केस में दो लाख रुपये का ईनाम और पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में 50 हजार का ईनाम घोषित था. उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें लंबे समय से लगी हुई थी.
डीसीपी मनीषी चंद्रा की टीम को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि जितेंद्र गोगी अपने कुछ साथियों सहित गुरुग्राम के एक फ्लैट में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर फ्लैट को घेर लिया. खुद को जब उसने घिरा हुआ पाया तो फेसबुक पर वीडियो डाला कि पुलिस ने उसे घेर लिया है.
पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. इसलिए वह सरेंडर कर रहा है. फ्लैट से उसके साथ कुलदीप मान उर्फ फ़ज़्ज़ा, रोहित और कपिल को भी गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से छह विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं.
टिल्लू गैंग से चल रही है दुश्मनी
कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की दुश्मनी जेल में बंद सुनील पहलवान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया से चल रही है. इस दुश्मनी में अब तक 20 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. बीते नवंबर माह में नरेला में हुई वीरेंद्र मान की हत्या में भी गोगी का नाम सामने आया था.