नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार 3.0 का दूसरा बजट सत्र 8 मार्च से शुरू हो रहा है. ऐसे में हर वर्ग को सरकार से काफी उम्मीदें हैं, वहीं आधी आबादी यानि महिलाओं को भी बजट से उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि बजट में महंगाई को काबू करने की कोशिश की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
महिलाओं ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है, जो आज आसमान छू रही है. दिल्ली सरकार महंगाई का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ती है, लेकिन दिल्ली सरकार अपने टैक्सों को कम कर महंगाई पर लगाम लगा सकती है.
'टैक्स कम करें पेट्रोलियम के बढ़ते दाम पर लगाए लगाम'
पढ़ें- केजरीवाल सरकार के बजट से सभी को उम्मीदें, विपक्ष ने भी दिए सुझाव
महिलाओं का कहना है कि दिल्ली सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर टेक्स्ट को कम करना चाहिए ताकि पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ने की वजह से होने वाली महंगाई से जनता को राहत मिल सके.
'विज्ञापन पर पैसा बर्बाद न करें'