नई दिल्ली: बजट 2019 में सेस और एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई. इस बाबत शुक्रवार को महिला दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
महिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन दामों में कमी लाने की रखी मांग
बता दें कि यह प्रदर्शन बीजेपी मुख्यालय तक होना था, लेकिन भारी पुलिस बल ने आधा किलोमीटर पहले ही बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया. महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि जिस तरीके से बजट 2019 में टैक्स और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. उससे पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई.
उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल हर चीज में काम में आता है और ऐसे में आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा है. इसलिए हम इस चीज का विरोध करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाएं.
दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन केजरीवाल पर साधा निशाना
इस प्रदर्शन के दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल दिल्ली में कम ना होने का कारण यहां पर वैट लगाया जाना है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार पिछले साल 4.5 साल में दो बार वेट बढ़ा चुकी है. इसके चलते दिल्ली की आम जनता को ज्यादा पेट्रोल के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि केजरीवाल जनता की भलाई के बारे में सोचें.
पुलिस ने सुरक्षा के किए थे पुख्ता इंतजाम बैरिकेड लगाकर नहीं जाने दिया बीजेपी मुख्यालय तक
बता दें कि दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ता अपने दफ्तर से बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच करती हुई बढ़ी, लेकिन बीजेपी मुख्यालय से आधा किलोमीटर ही पहले भारी पुलिस फोर्स मौजूद था और उन्होंने बैरिकेड लगाकर रास्ते को रोक दिया. ऐसे में दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ शर्मिष्ठा मुखर्जी सड़क पर ही बैठ गईं. फिलहाल उनका कहना है कि आम जनता पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उनको और दिक्कतें हो रही हैं. इसलिए जरूरी है कि सरकार इस बाबत उचित कदम उठाए.