नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल को सोशल मीडिया पर गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. उन्होंने यह भी कहा है कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि एक क्रिकेटर की बहन को ऐसी गालियां दी जाएं.
दरअसल आईपीएल 2023 के तहत 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके चलते आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 100 रनों की पारी खेली थी, लेकिन गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल की 104 रनों की तूफानी पारी ने आरसीबी के प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ दिया था.
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. मैच के बाद आरसीबी के फैंस ने ट्विटर पर शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उनकी बहन शाहनील गिल को भी आपत्तिजनक शब्द कहे जाने के साथ रेप करने तक की धमकी भी दी गई. आरसीबी के फैंस टीम की हार के लिए शुभमन गिल के शतक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसी पर डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कार्रवाई करने की बात कही है. शुभमन की बहन को कथित रूप से ट्रोल करने वाले कुछ ट्विटर यूजर्स के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने शुभमन गिल की बहन को गाली दी है.