दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा में होगा दिल्ली का मतदान, यमुना पर भी जारी है पेट्रोलिंग - यमुना नदी

दिल्ली पुलिस के नोडल अधिकारी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क मार्ग पर निगरानी के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग की जा रही है. खासकर पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमा क्षेत्र में यमुना नदी में भी दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है.

Yamuna is also being patrolled by delhi police, delhi election 2020
दिल्ली पुलिस द्वारा यमुना को भी गश्त किया जा रहा है

By

Published : Feb 7, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: अब से कुछ घंटों बाद दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होना है और मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस के नोडल अधिकारी शरत कुमार सिन्हा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से जरूरी सूचनाएं साझा की.

दिल्ली पुलिस द्वारा यमुना को भी गश्त किया जा रहा है


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नोडल अधिकारी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की निगरानी में मतदान से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार शांतिपूर्ण तरीके से हो चुका है और अब हमारी मुख्य प्राथमिकता मतदान और मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से कराना है.

शनिवार को होने वाले मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के 42 हजार जवान, 190 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्सेस और 19 हजार होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. 10 हजार होमगार्ड उत्तर प्रदेश से आए हैं. तो वहीं दिल्ली के भी 4 हजार होमगार्डों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है.

पैरामिलिट्री फोर्सेज की भी तैनाती

सभी बूथों पर दिल्ली पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज की भी तैनाती की गई है. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो मतदान के दिन पूरे दिल्ली में गश्त करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली से बाहर आने जाने वाले सभी एग्जिट प्वॉइंट पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान की जा सके .

रिवर पेट्रोलिंग भी कर रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के नोडल अधिकारी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क मार्ग पर निगरानी के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा यमुना नदी में भी पेट्रोलिंग की जा रही है. खासकर पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमा क्षेत्र में यमुना नदी में भी दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details