दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: मौसम में आ रहा बदलाव, दिल्लीवासियों को हो रहा ठंड का एहसास, आज हो सकती है बूंदाबांदी - दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही

Delhi Weather Update Today 15th October 2023: राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाने की संभावना व्यक्त की है. इससे भी तापमान में गिरावट आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 8:03 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन के समय अब धूप हल्की पड़ने लगी है. सर्दियां धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. इस समय रात के समय ठंड भी काफी बढ़ गई है. रात के समय लोगों को अब थोड़ी गर्म चादरों का भी सहारा लेना पड़ रहा है. राजधानी में बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्तर 44 से 93% रहा. वहीं आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसकी वजह से तापमान में भी कमी देखी जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. हवा में नमी का स्तर 65 प्रतिशत रहेगा. सुबह के समय धूल छाई रहेगी. वहीं दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश की भी संभावना जताई गई है. रात के समय बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद मौसम और भी ठंडा और सुहावना हो जाएगा. ठंड शुरू होते ही प्रदूषण का लेवल भी हाई होता जाता है. दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह 6:10 बजे तक 244 रहा है. एनसीआर के फरीदाबाद में 272, गुरुग्राम 161, गाजियाबाद 217, ग्रेटर नोएडा 269, हिसार 107, हापुड़ 148 है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाके जिसमें सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब होता जा रहा है. NSIT द्वारका 316, DTU दिल्ली 404 , नेहरू नगर 307, वजीरपुर 318, मुंडका 411, आनंद विहार 343, न्यू मोती बाग 268, बुराड़ी क्रॉसिंग 281, इहबास दिलशाद गार्डन 243, ओखला फेस टू 236, नरेला 247, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 211, विवेक विहार 223 रोहिणी 20077 जहांगीरपुरी 269 सोनिया विहार 231, द्वारका सेक्टर 8- 261, पटपड़गंज 211, नॉर्थ कैंपस (डीयू) 259 आरके पुरम 245, पंजाबी बाग 232, आईटीओ 204, अलीपुर 224, शादीपुर 195, मंदिर मार्ग 193, लोधी रोड 141, पूसा 156, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 189, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 169, नजफगढ़ 170, श्री अरविंदो मार्ग 174 रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details