नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं राजधानी एक बार फिर से प्रदूषण की चपेट में आती नजर आ रही है. कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया, जिसे बहुत ही खराब श्रेणी में माना जाता है. कई इलाके ऐसे थे, जहां पर 200 से 300 के बीच AQI लेवल रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम भी ठंडा हो जाएगा. साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है. इसके प्रदूषण में कमी दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजधानी दिल्ली में लगातार बदलते मौसम के बाद सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. इस साल राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक जल्दी हो सकती है. राजधानी दिल्ली में लगातार बदलते मौसम के बीच प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 6:00 बजे तक दिल्ली एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक भिवाड़ी 220, बहादुरगढ़ 313, दिल्ली 264 फरीदाबाद 235, गुरुग्राम 171, गाजियाबाद 229, ग्रेटर नोएडा 284, हापुड़ 202, हिसार 111 रहा है. दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में सबसे अधिक 306, नॉर्थ कैंपस डीयू 327, रोहिणी 315, नरेला 324, वजीरपुर 333, बवाना 361, मुंडका 390, आनंद विहार 316, न्यू मोती बाग 306 रहा है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. श्री अरविंदो मार्ग में 217, पूसा 242, इहबास दिलशाद गार्डन 268, लोधी रोड 85, बुराड़ी क्रॉसिंग 295, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 256, नजफगढ़ 197, आईजीआई एयरपोर्ट 244, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 240 नेहरू नगर 261 द्वारका 252, पटपड़गंज 275, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग 220, सोनिया विहार 280 जहांगीरपुरी 284, आया नगर 238, पंजाबी बाग 284, आरके पुरम 260, मंदिर मार्ग 261, आरटीओ 258, श्री फोर्ट 239, DTU दिल्ली 294, शादीपुर 242, अलीपुर 248 रहा.