नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां राहत की ऐसी कोई खबर बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. उमस और गर्मी का सामना दिल्लीवासियों को अभी और करना होगा. दो दिनों बाद दिल्ली के मौसम खुशनुमा हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज सोमवार और मंगलवार को भी आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद बुधवार और गुरुवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप खिलने से उमस भरी गर्मी भी महसूस की गई. इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
वहीं बीते रविवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 40 से 71 डिग्री सेल्सियस रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 136, फरीदाबाद का 126, गाजियाबाद का 133, ग्रेटर नोएडा का 172, गुरुग्राम का 151 और नोएडा का एयर इंडेक्स 142 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बरकरार रहेगी.