नई दिल्ली: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. इससे उमस और गर्मी में कोई कमी नहीं आई. दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी के साथ उमस वाली गर्मी का असर रहेगा. बूंदाबांदी होने की वजह से उमस का स्तर अधिक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. उन्हें पानी पीते रहना चाहिए, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. खास तौर पर गुरुवार और शुक्रवार को नमी भरी गर्मी अधिक परेशान कर सकती है.
बुधवार की अगर बात करें तो सुबह से ही धूप तीखी हो गई थी. दोपहर के समय कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखी गई. इस दौरान सफदरजंग, लोधी रोड और आयानगर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन कुछ ही देर में धूप निकल गई और उमस भरी गर्मी बढ़ गई. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 90 से 59 प्रतिशत तक रहा.