नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मानसून की बारिश मानो खत्म ही हो गई है. इसके कारण दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है. राजधानी का तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. इस वजह से शनिवार को लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. धूप काफी तेज थी. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया जो अभी के मौसम में सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं, 14 और 15 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. 14 और 15 अगस्त को बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रह सकता है. 15 अगस्त की सुबह बूंदाबांदी और शाम के समय भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद 16 और 17 अगस्त को मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा. जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.