नई दिल्लीःचक्रवात बिपरजॉय के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. शाम को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, पालम, आईटीओ और मोती बाग सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को बूंदाबांदी हुई. हालांकि इसके बाद भी राजधानी में उमस भरी गर्मी महसूस की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली में रविवार 18 जून को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यहां हल्की बारिश भी हो सकती है, जिसकी वजह से दिनभर मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है. विभाग के मुताबिक राज्य में 20 जून के मौसम बदलने के आसार है.