दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: बारिश के कारण मिली गर्मी से राहत, आज भी हो सकती है हल्की बूंदाबांदी - Rain in Delhi

राजधानी दिल्ली में मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है. चक्रवात बिपरजॉय के कारण हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इस कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्लीःचक्रवात बिपरजॉय के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. शाम को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, पालम, आईटीओ और मोती बाग सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को बूंदाबांदी हुई. हालांकि इसके बाद भी राजधानी में उमस भरी गर्मी महसूस की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली में रविवार 18 जून को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. यहां हल्की बारिश भी हो सकती है, जिसकी वजह से दिनभर मौसम सुहावना रहेगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है. विभाग के मुताबिक राज्य में 20 जून के मौसम बदलने के आसार है.

ये भी पढे़ंः Heat Wave Across India : ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार सहित के कई राज्यों में चलेगी लू, जानें देश में बारिश का क्या रहेगा हाल

विभाग की मानें तो दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश 19 जून तक होगी. इस दौरान 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा. दिल्ली-NCR में आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है और आंधी के साथ बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 18 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर के डोडा और लद्दाख में भूकंप के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details