नई दिल्लीःदेश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 20 से 22 मई के बीच कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बच रहने की संभावना है. शनिवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहेगा.
वहीं दिल्ली-NCR में भी लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलने पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन गर्मी अधिक रहेगी. इस वजह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकती है. इसके बाद अगले सप्ताह एक बार फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आकाश साफ रहेगा और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रविवार से एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आकाश में बादल छा सकते हैं. अब मौसम विभाग ने 22 मई से फिर से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23-24 व 25 मई को हल्की बारिश की संभावना है. इस कारण से तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 22-23 डिग्री के बीच बना रहेगा.