दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत, IMD अपडेट

दिल्लीवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ सकती है. हालांकि अगले सप्ताह से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 9:53 AM IST

दिल्ली में गर्मी से नहीं मिलनेवाली है राहत

नई दिल्लीःदेश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 20 से 22 मई के बीच कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बच रहने की संभावना है. शनिवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहेगा.

वहीं दिल्ली-NCR में भी लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलने पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन गर्मी अधिक रहेगी. इस वजह से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकती है. इसके बाद अगले सप्ताह एक बार फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आकाश साफ रहेगा और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रविवार से एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आकाश में बादल छा सकते हैं. अब मौसम विभाग ने 22 मई से फिर से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23-24 व 25 मई को हल्की बारिश की संभावना है. इस कारण से तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 22-23 डिग्री के बीच बना रहेगा.

ये भी पढे़ंः पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

अमूमन 21 मई से 25 मई तक तापमान 40.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, केरल के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, तटीय ओडिशा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः केंद्र पर हमलावर हुई दिल्ली सरकार, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना

ABOUT THE AUTHOR

...view details