दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी - दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. वहीं दिल्ली में तापमान में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है.

Delhi weather update
Delhi weather update

By

Published : Dec 27, 2021, 11:12 AM IST

नई दिल्ली:बीते कुछ दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली के तापमान में सुधार देखा जा रहा है. आज सुबह राजधानी दिल्ली का तापमान 8:30 बजे लोधी रोड पर 10.4 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग पर 10.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली के अंदर कड़कड़ाती ठंड के इस मौसम में अभी भी पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं तेजी से बह रही है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा ऐहतियातन गर्म कपड़े पहनने और ड्राइविंग करते समय फॉग लाइट जलाने की सलाह दी गई है.

बीती रात हुई बरसात की वजह से भी राजधानी दिल्ली में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. जिसकी वजह से ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग की माने तो आज भी राजधानी दिल्ली में देर शाम कुछ जगहों पर हल्की बरसात होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: बीती रात हुई बारिश ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बरसात के चलते राजधानी दिल्ली में लगातार कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है और पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाओं के चलते दिल्ली का मौसम सर्द बना हुआ है. जिसकी वजह से बीती रात हुई दिल्ली में बरसात होने से तापमान जहां छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. वहीं सुबह होते-होते राजधानी दिल्ली का तापमान 8:30 बजे 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर है. हालांकि मौसम विभाग के द्वारा सर्द मौसम को देखते हुए लोगों को सभी प्रकार की सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. आज शाम भी मौसम विभाग के द्वारा हल्की बरसात की संभावना जताई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details