दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठिठुरन के साथ दिल्ली में बढ़ रही ठंड, हर दिन तापमान में गिरावट

दिल्ली में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है. लगातार तापमान गिर रहा है, जिससे मौसम में ठंडक घुल रही है.

By

Published : Nov 16, 2021, 9:29 AM IST

delhi weather update
delhi weather update

नई दिल्ली:मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा. जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है. हवा में नमी और ठंडक के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में सुबह ठिठुरन बढ़ने लगेगी.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर की ओर पश्चिम विक्षोभ के अभाव में ठंडी हवाएं पहुंच रही हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों का तापमान गिरने लगा है और शीतलहर के साथ ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. सुबह की ठिठुरन भी बढ़ने लगी है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं दिन में धूप कम निकलने के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ रही है.

सोमवार को भी न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details