नई दिल्ली:नवंबर का महीना अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है और तीसरे हफ्ते से ही राजधानी में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से राजधानी दिल्ली से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और दिन में कोहरा बढ़ने लगेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा, वहीं दिन भर कोहरा भी छाया रहेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.
दस डिग्री पहुंचा दिल्ली का न्यूनतम तापमान, बढ़ेगा शीत लहर का प्रकोप
दिल्ली में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. नवंबर के तीसरे हफ्ते यानी आज से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है.
delhi weather update
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय दिल्ली और एनसीआर में पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में शीतलहर भी बढ़ जाएगी और धुंध के साथ ठंड और बढ़ने लगेगी.