नई दिल्ली: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली एनसीआर के लोग कड़ाके की ठंड से परेशान है. बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति देखी गईं. दोपहर के बाद धूप निकलने से तापमान में हल्का इजाफा हुआ है. दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जाफरपुर इलाका बुधवार को सबसे ठंडा रहा, यहां का अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को फिर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हवा 15 किमी किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने की संभावना है. दिन में आद्रता का स्तर 72 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह के वक्त तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान में 8 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 7 डिग्री नोएडा में 8 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 12 से 16 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में कड़ाके की ठंड बरकरार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट