नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर सुबह के समय कंपकंपाती ठंड से लोग परेशान हैं. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के अन्य इलाकों के लिए कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. बीते तीन दिनों से दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित है. दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जो सामान्य से ज्यादा है. सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान रविवार आज 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा. साथ ही 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों की अगर बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7 बजे तक फरीदाबाद में तापमान 10 डिग्री, नोएडा में 10 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में सुबह के समय में शनिवार की अपेक्षा AQI लेवल में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है. रविवार सुबह फरीदाबाद में 282, गुरुग्राम में 280, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 328, नोएडा में 351 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 400 से ऊपर और 500 के बीच दर्ज किया गया है.