दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब - fog in delhi

Delhi weather update: दिल्ली में जहां एक तरफ सर्द मौसम के चलते लोगों को कोहरे व ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रदूषण ने भी सबकी हालत खराब कर रखी है. आइए जानते हैं रविवार को दिल्ली में मौसम व प्रदूषण की क्या स्थिति है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर सुबह के समय कंपकंपाती ठंड से लोग परेशान हैं. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के अन्य इलाकों के लिए कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. बीते तीन दिनों से दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित है. दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जो सामान्य से ज्यादा है. सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान रविवार आज 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा. साथ ही 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों की अगर बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार सुबह 7 बजे तक फरीदाबाद में तापमान 10 डिग्री, नोएडा में 10 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में सुबह के समय में शनिवार की अपेक्षा AQI लेवल में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है. रविवार सुबह फरीदाबाद में 282, गुरुग्राम में 280, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 328, नोएडा में 351 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 400 से ऊपर और 500 के बीच दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब

दिल्ली के आनंद विहार में 422, मुंडका में 431, पूसा में 407, मंदिर मार्ग में 420, बवाना में 401, वजीरपुर में 425, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 420, नजफगढ़ में 406, विवेक विहार में 402, रोहिणी में 411, सोनिया विहार में 412, पटपड़गंज में 428, द्वारका सेक्टर 8 में 426, नेहरू नगर में 431, पंजाबी बाग में 423, आर के पुरम में 428, मंदिर मार्ग में 412, श्री फोर्ट में 420 बना हुआ है.

दिल्ली के 19 इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है. अलीपुर में 341, शादीपुर में 382, एनएसआईटी द्वारका में 382, आईटीओ में 391, आया नगर में 332, लोधी रोड में 370, नॉर्थ कैंपस डीयू में 390, मथुरा रोड में 370, पूसा दिल्ली 353, आईजीआई एयरपोर्ट 386, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 400, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 396, अशोक विहार 393, जहांगीरपुरी 400, नरेला 380, ओखला फेस 2 में 400, बुराड़ी क्रॉसिंग 340, न्यू मोती बाग 396 दर्ज किया गया है. दिलशाद गार्डन में AQI 290 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दर्जनों फ्लाइट्स में देरी, ट्रेनें भी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details