नई दिल्ली:राजधानी में पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोगों को सुबह और रात के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.