दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 7:39 AM IST

ETV Bharat / state

राजधानी में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: दिल्ली के तापमान में गिरावट आने के साथ ही लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.

delhi weather update today
delhi weather update today

नई दिल्ली:राजधानी में पहाड़ों की तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोगों को सुबह और रात के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह

शनिवार की बात करें को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.7 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. इसमें दिल्ली के पालम इलाके का तापमान सबसे कम (5.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. इससे पहसे शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-आतिशी ने PWD अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 15 दिन में दिल्ली की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details